Home Uncategorized नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, 20 नवंबर को गांधी मैदान...

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह

पटना। बिहार में नई सरकार बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।

बता दें कि नीतीश कुमार के इस्ताफी के बाद अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसपर सभी दलों की सहमति भी बन गई है।

दरअसल, आज ही निवर्तमान मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक भी बुलाई गई। नीतीश कुमार ने इस कैबिनेट की अध्यक्षता की। कैबिनेट बैठक के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राजभवन से निकले और सीधे मुख्यमंत्री आवास के अंदर चले गए।

बता दें कि नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही, अब नई एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। कल बीजेपी और जेडीयू के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, 20 नवंबर को बिहार में शपथ ग्रहण समारोह होना है। पीएम मोदी सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।