सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 खत्म हो चुकी है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी जल्द ही खत्म हो जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूलों को 18 अप्रैल तक कॉपियां चेक करने का आदेश दिया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 दे चुके स्टूडेंट्स रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.
सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा मार्च में और इंटरमीडिएट की अप्रैल में खत्म हो गई थी. बोर्ड परिणाम की बात करें तो अभी तक सिर्फ बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी किया गया है (Bihar Board Result 2024). वहीं, यूपी बोर्ड रिजल्ट और एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 भी अप्रैल में घोषित किए जाने की उम्मीद है. इस साल लाखों स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा दी थी (CBSE Board 10, 12 Result 2024). अब सभी सीबीएसई बोर्ड परिणाम पर नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं.
CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब घोषित होगा?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है. दरअसल, पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे मई-जुलाई के बीच में घोषित किए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल भी सीबीएसई बोर्ड परिणाम मई के दूसरे हफ्ते तक जारी किया जा सकता है. नीट यूजी 2024 परीक्षा 05 मई को होगी. सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट उसके बाद घोषित किया जा सकता है ताकि स्टूडेंट्स बिना स्ट्रेस के मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकें.
CBSE Board 10th Result: पिछले 5 सालों में सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब जारी हुआ?
पिछले 5 सालों की सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट चेक करके आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस साल रिजल्ट कब घोषित किए जाएंगे.
CBSE Results 2024: क्या सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट एक ही दिन जारी होगा?
साल 2022 और 2023 में सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट एक ही साथ घोषित किए गए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल भी दोनों क्लासेस के परीक्षा परिणाम एक ही दिन जारी किए जा सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 के लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. आप चाहें तो सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 चेक करने के लिए वेबसाइट को अभी से बुकमार्क भी कर सकते हैं.