टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन के साथ ही लंबे समय से चल रही उस चर्चा पर विराम लग गया है कि किस खिलाड़ी का चयन होगा और किसे मौका नहीं मिलेगा… भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान बने रहेंगे. लेकिन अगर हम मौजूदा टीम और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप टीम की तुलना करें तो 7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
भारत ने साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहली टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से भारत कभी भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है. कप्तान रोहित शर्मा पर इस खिताबी जीत का इंतजार खत्म करने की जिम्मेदारी है. रोहित शर्मा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे. इसके पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी रोहित ही भारत के कप्तान थे. तब भारतीय टीम सेमीफाइनल हार गई थी.
साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम में केएल राहुल उप कप्तान थे, लेकिन इस बार उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. इसी तरह रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. ये सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के सदस्य थे. इन 7 खिलाड़ियों की जगह यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह. रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद.