लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ‘नेटवर्क18’ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए इस इंटरव्यू में अमित शाह ने कांग्रेस के संविधान बदलने के आरोप का जवाब दिया है.
बता दें कि विपक्ष लगातार आरोप लगा रही है कि भाजपा 400 से ज्यादा सीट जीतने पर संविधान बदल देगी. न्यूज18 को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा ”हमारे पास 10 साल से बहुमत है. संविधान बदलने की क्षमता नरेंद्र मोदी जी को 10 साल से इस देश की जनता ने दी है. हमने क्या किया 10 साल में. हमने कभी रिजर्वेशन को समाप्त करने का प्रयास नहीं किया.”
अमित शाह ने कांग्रेस के संविधान बदलने के दावे के खारिज करते हुए आगे कहा कि ‘हमने इस बहुमत का उपयोग अनुच्छेद 370 हटाने में किया, ट्रिपल तलाक समाप्त करने में किया. यूसीसी लाने में किया. अंग्रेजों के कानून बदलने में किया. कश्मीर के अंदर शांति लाने में किया. हमारे पास 10 साल से अधिकार है. राहुल गांधी का एक रूल है झूठ बोलो, जोर से बोलो और बार-बार बोलो. वो इसी रूल को फॉलो कर रहे हैं.’
नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने जब गृह मंत्री अमित शाह से पूछा कि आपको लगता है कि ये नैरेटिव इसीलिए बनता है कि वे बार-बार बोलते हैं? तो अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं बनता है ये नैरेटिव. हमें 10 साल ये अधिकार मिला हुआ है.