Home देश एमबीबीएस के लिए नीट यूजी परीक्षा में कितने मार्क्स चाहिए? सरकारी कॉलेज...

एमबीबीएस के लिए नीट यूजी परीक्षा में कितने मार्क्स चाहिए? सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए क्या है नियम

भारतीय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है. ज्यादातर अभ्यर्थी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा देते हैं (Medical College Admission). नीट यूजी परीक्षा में कम अंक आने पर स्टूडेंट्स बीडीएस यानी डेंटल कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को हुई थी. राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित एक परीक्षा केंद्र से नीट यूजी पेपर लीक होने की खबर आने के बाद से एग्जाम चर्चा में है (NEET UG Paper Leak News). नीट यूजी पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और कोर्ट ने रिजल्ट पर स्टे लगाने से मना कर दिया है. इसलिए नीट यूजी रिजल्ट 14 जून, 2024 को जारी होने की संभावना है. ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/neet पर नीट यूजी 2024 रिजल्ट अपडेट्स देख सकते हैं.

एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
इस साल नीट यूजी परीक्षा देने वाले 24 लाख स्टूडेंट्स में से अधिकतर एमबीबीएस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहेंगे. सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को नीट यूजी परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक चाहिए. वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के परीक्षार्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत अंकों पर एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिलेगा. इसमें कोई भी बदलाव होने पर एनटीए की तरफ से जानकारी दी जाएगी.

NEET UG 2024: नीट पास करने पर क्या फायदा मिलेगा?
नीट यूजी परीक्षा में मिनिमम मार्क्स हासिल करने पर स्टूडेंट्स को निम्न कोटा/ संस्थान में एडमिशन मिल सकता है-
1- अखिल भारतीय कोटा के तहत 15% सीट

2- राज्य कोटा के तहत 85% सीट

3- एम्स (AIIMS)

4- डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी

5- ESIC और AFMS

6- JIPMER कॉलेज

7- निजी मेडिकल कॉलेज