Home Uncategorized महाराष्ट्र: जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, ट्रेन से...

महाराष्ट्र: जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, ट्रेन से कूदे पैसेंजर्स दूसरी ट्रेन की चपेट में आए, कई लोगों की मौत

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में परांदा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है। आग लगने की अफवाह के बीच पैसेंजर्स पुष्पक एक्सप्रेस से कूद गए। इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से कई पैसेंजर्स की मौत हो गई। जबकि कई यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। उसी वक्त मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी। यह घटना शाम करीब 5 बजे की है। ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चैन खींच दी और ट्रेन रुक गई।

रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक अबतक आठ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।