नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आई है। भारतीय सेना ने एलओसी पर 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इसमें से 3 पाकिस्तानी सेना के जवान भी बताये जा रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 4 फरवरी की रात में हुई है। पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश की गई। भारतीय सेना को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने उनपर पहले ही हमला कर दिया। घुसपैठ में मारे गए 7 लोगो में से 3-4 पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT के मेंबर्स बताये जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इंडियन आर्मी को पता चल गया था कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT घुसपैठ की कोशिश करने वाली है। बता दें कि BAT एक ऐसी इकाई है जो विशेष रूप से सीमा पार हमला करती है। भारतीय सेना ने घात लगाकर इस हमले को पहले ही नाकाम कर दिया। मारे गए आतंकियों में से कुछ के अल बद्र संगठन से जुड़े होने की संभावना जताई गई है। यह संगठन पाकिस्तान समर्थित उन आतंकी समूहों में से एक है, जिसका काम भारत में हिंसा फैलाना है।
बता दें कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से भारत- पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक और व्यापारिक संबंध बेहद ख़राब हो चुके हैं। हाल के महीनों में देखे तो जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। इन हमले में 44 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। भारत ने अपनी तरफ से पाकिस्तान को सख्त संदेश दे रखा है कि किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अगर हमला होता है तो मुंहतोड़ जवाब देंगे।