सघन कार्यवाही में 11 प्रकरण पंजीबद्ध-एक वाहन और लाखों की मदिरा जप्त
इंदौर। जिले में मदिरा के अवैध रूप से क्रय-विक्रय तथा भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के अमले द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रामकृष्ण बाग और महू क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर 11 प्रकरण दायर किये गये और एक वाहन सहित लाखों की मदिरा जप्त की गयी है।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई। नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री देवेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री कमलेश सोलंकी के नेतृत्व में महू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन दबिश दी गई। महू के पीठरोड, सुतारखेड़ी, भोंडिया तालाब एवं जामली जैसे क्षेत्रों में की गई इस संयुक्त कार्यवाही में छिपाकर रखी गई 40 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई तथा 2 हजार किलो महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जब्त सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य 2 लाख 08 हजार रुपये आँका गया है।
रामकृष्ण बाग में भी की गई कार्यवाही-वाहन सहित मदिरा जप्त
इसी क्रम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक सुनील मालवीय तथा वृत्त मालवा मिल-ब की टीम द्वारा रामकृष्ण बाग क्षेत्र में अलग से कार्यवाही की गई। इस दौरान MP40-MB-8453 नंबर की एक दोपहिया वाहन पर अवैध रूप से परिवहन की जा रही 100 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई। वाहन एवं मदिरा को जब्त करते हुए आरोपी मनोहर पिता रामलाल कुशवाह के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जब्त सामग्री एवं वाहन का कुल बाजार मूल्य 57 हजार 500 रुपये आँका गया है। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक अरविंद शर्मा, विपुल खरे, विक्रम यादव एवं कोमल कनेल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।