Home मध्यप्रदेश इंदौर शहर में गंदगी फैलाने वालों पर निगम की कड़ी कार्रवाई

इंदौर शहर में गंदगी फैलाने वालों पर निगम की कड़ी कार्रवाई

निगम द्वारा कुल 32 हजार रूपये का स्पॉट फाइन

इंदौर। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने हेतु कचरा एवं गंदगी फैलाने वालों पर निरंतर कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज शहर के विभिन्न स्थानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 32 हजार रूपये का स्पॉट फाइन वसूला गया। अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया के निर्देशन में झोन क्रमांक 13 के अंतर्गत राजीव गांधी चौराहा स्थित वाइन शॉप के बाहर गंदगी फैलाए जाने पर सीएसआई सौरभ साहू एवं सहायक सीएसआई अनिकेत सिंह द्वारा कार्यवाही की गई। वाइन शॉप मालिक पर 10 हजार रूपये और अहाते वाले पर 2 हजार रूपये का चालान बनाया गया। इसी प्रकार चार ठेले वालों पर 10 हजार रूपये के चालान बनाये गये।

नागरिकों से अपील की गई है कि शहर की स्वच्छता को बनाए रखने में सहयोग करें तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने से बचें। निगम द्वारा शहर में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भविष्य में भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।