Home Uncategorized पीएम मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को दी बधाई

पीएम मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर की राजधानी इंफाल में जनसभा को संबोधित करते हुए नेपाल का जिक्र किया। मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशील कार्की को बधाई दी।

उन्होंने कहा, हिमालय की गोद में बसा नेपाल भारत का एक मित्र है, करीबी दोस्त है। हम साझा इतिहास से जुड़े हैं, आस्था से जुड़े हैं, साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। मैं 140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की जी को शुभकामनाएं देता हूं। नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला जी का आना महिला सशक्तिकरण का एक बहुत उत्तम उदाहरण है।

पीएम मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि सुशील कार्की जी नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी। मैं आज नेपाल में हर उस व्यक्ति की सराहना करूंगा जिसने ऐसे अस्थिरता भरे माहौल में भी लोकतांत्रित मूल्यों को सर्वोपरि रखा।

पीएम मोदी ने कहा, नेपाल में हुए घटनाक्रम में एक और बात विशेष रही है, जिसकी ओर लोगों का ध्यान नहीं गया। पिछले दो-तीन दिनों से नेपाल के युवक-युवतियां, नेपाल की सड़कों पर सफाई और रंग-रोगन का काम बड़ी मेहनत और पवित्रता के भाव से करते हुए देखे जा रहे हैं।

इससे पहले कल जब सुशीला कार्की ने अंतरिम पीएम के तौर पर शपथ ली थी उसके बाद भी मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए उनको बधाई दी थी। मोदी ने लिखा था, नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।