इंदौर। इंदौर के रानीपुरा में 5 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। वार्ड 60 में मौजूद कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास यह हादसा हुआ है। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले इस मकान में कई लोगों के दबे होने की सूचना है। शुरुआती खबरों के अनुसार, ये हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ। इसमें 6 लोगों की दबे होने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं। हादसे के दौरान बिल्डिंग के ज्यादातर लोग बाहर थे। इसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। 9 घायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया है।
बतादें कि इसे पहले अचानक सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का रानीपुरा इलाका धमाकों से गूंज उठा। यहां शहर के बीचो बीच धमाके के साथ काला धुंआ निकलने लगा। बताया जाता है कि यहां एक पटाखा दुकान में आग लगी थी, जिसमें अर्धनग्न हालत में भागते हुए लोग बाहर निकले थे। पिता-पुत्र दुकान के अंदर ही रह गए थे। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।