Home Uncategorized बिहार के सिवान में बोले अमित शाह- चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाएं,...

बिहार के सिवान में बोले अमित शाह- चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाएं, किसी का बाल बांका नहीं कर सकते

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के सिवान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी और लालू यादव के शासन के जंगलराज का जिक्र करते हुए शहाबुद्दीन के अपराध गिनाए। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को आरजेडी ने सिवान के रघुनाथपुर से चुनाव मैदान में उतारा है। अब नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी का राज है, चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाएं किसी का बाल भी बांका नहीं हो सकता।

अमित शाह ने सिवान की जनता से कहा कि लालू, राबड़ी को जवाब दे दो, जंगलराज को वापस नहीं आने देंगे, ओसामा शहाब को चुनाव नहीं जीतने देंगे, शहाबुद्दीन की विचारधारा को नहीं जीतने देंगे। उन्होंने कहा कि सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी जब लालू के बेटे तेजस्वी यादव का सूपड़ा साफ होगा।

अमित शाह ने कहा कि ये ​​लालू के बेटे का तो चुनाव शुरू होने से पहले ही रायता बिखर गया है। उन लोगों के बीच में सीट का झगड़ा हुआ और अंत समय तक सीट नहीं तय कर सके। फिर से एक बार लालू को जवाब देने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि जंगल राज का समाप्ति नीतीश कुमार की देन है। नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को जंगल राज से मुक्त किया और हम यह चुनाव भी 20 साल बाद भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं। पहले नीतीश कुमार अकेले थे, लेकिन 11 साल से नीचे नीतीश कुमार और ऊपर नरेंद्र मोदी, डबल-इंजन सरकार। पूरे बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का कार्य किया है। सिवान को शहाबुद्दीन ने लहूलुहान किया था और नरेंद्र मोदी ने विकास की पटरी पर चढ़ाया है।

अमित शाह ने कहा कि चुनाव आयोग ने अभी SIR किया है। मैं आपसे वादा करता हूं, एक बार जब फिर आप एनडीए सरकार लाएंगे, तो बीजेपी एक एक घुसपैठिए को चुन चुन कर देश से बाहर निकाल देगी। उन्होंने कहा कि यह घुसपैठिए देश में शहाबुद्दीन जैसे लोगों की ताकत बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि लालू जी अगर आपने पिछले 20 सालों में कोई विकास कार्य किया है तो सीवान की जनता को बता देना। आपने क्या किया? आपने चारा घोटाले किया, आपने लैंड फॉर जॉब घोटाला किया, रेलवे के होटल का घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया और आय से अधिक संपत्ति केस में भी लालू फंसे हुए हैं। ये लोग अपने बेटे, बेटी के लिए काम करते हैं।