Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल श्री डेका ने सरस्वती शिक्षा संस्थान को प्रदान किए चार ई-रिक्शे….

राज्यपाल श्री डेका ने सरस्वती शिक्षा संस्थान को प्रदान किए चार ई-रिक्शे….

रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर को चार ई-रिक्शे प्रदान किए। उन्होंने राजभवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपने स्वेच्छानुदान मद से चार ई-रिक्शे की चाबी वाहन चालकों को सौंपी और हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। इन वाहनों का उपयोग विभिन्न सरस्वती शिक्षा संस्थानों में किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. पुर्णेन्द्रु सक्सेना सहित संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।