Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत राज्य में 3.51 लाख हितग्राहियों को कराया...

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत राज्य में 3.51 लाख हितग्राहियों को कराया जाएगा सामूहिक गृह प्रवेश….

रायपुर: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राज्योत्सव स्थल नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांकेतिक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस आयोजन में कांकेर जिले के 6801 हितग्राही भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत राज्य में अब तक 3.51 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कांकेर जिले में 6801 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है।

राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को प्रदेश भर में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभी नवनिर्मित घरों में रंगोली सज्जा, दीप प्रज्वलित कर पारंपरिक रीति से गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस अवसर पर हितग्राहियों को आभार पत्र, खुशियों की चाबी या स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले में इस सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

सीईओ श्री मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अंतागढ़ विकासखंड में 469, भानुप्रतापपुर में 1216, चारामा में 1253, दुर्गूकोंदल में 885, कांकेर में 795, कोयलीबेड़ा में 837 और नरहरपुर में 1346 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण किए गए हैं।