रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानो से धान खरीदी कार्य का कोरबा जिले में आज से शुभारंभ हो गया है। कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में आज विकासखण्ड कोरबा के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित केंद्र सोनपुरी में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ हुआ।

उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन की पूजा अर्चना कर धान खरीदी की विधिवत शुरुआत की गई। मंत्री श्री देवांगन ने समिति में धान विक्रय के लिये आए किसान श्री फूलसिंह राठिया का पुष्पमाला भेंटकर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक रामपुर श्री फूल सिंह राठिया, कलेक्टर श्री अजीत वसंत स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित थे।



