Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें कौन बना टॉपर

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें कौन बना टॉपर

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की वेबसाइटों cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा में इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. पिछले साल भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं में लड़कों से अधिक लड़कियां पास हुई थीं.

इस साल 10वीं की परीक्षा में 75.61 फीसदी और 12वीं में 80.74% फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
10वीं में 19 हज़ार 12 और 12वीं में 22232 बच्चों का कंपार्टमेंट आया है. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए करीब छह लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च के बीच किया गया था. इस साल लोक सभा चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा जल्दी संपन्न करा ली गई थी.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के टॉपर

हाईस्कूल में स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर स्कूल की छात्रा सिमर सिब्बा ने पहला स्थान हासिल किया है. होनीशा ने दूसरा और श्रेयांस कुमार यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया है. हायर सेकेंडरी (12वीं) में महक अग्रवाल ने पहला, कोपल अम्बष्ठ ने दूसरा और प्रीति व आयुषी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के टॉपर्स के मार्क्स

महक अग्रवाल-487 अंक(97.40%)
कोपल अम्बष्ठ-485 अंक (97%)
प्रीति-484 अंक (96%)
आयुषी-484 अंक (96%)

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के टॉपर्स के मार्क्स

सिमर शब्बा-597 अंक (99.50%)
होनिशा- 593 अंक (98.83%)
श्रेयांश कुमार यादव- 590 अंक (98.33%)
राहुल गनजीर- 589 अंक (98.17%)