Home देश क्रेडिट कार्ड को लेकर भूलकर भी न करें ये काम, वरना फंस...

क्रेडिट कार्ड को लेकर भूलकर भी न करें ये काम, वरना फंस सकते हैं कर्ज के जाल में

आज के समय में कई सारे लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं. अगर समझदारी से इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह फायदेमंद होता है. रीपेमेंट के लिए 45-50 दिन टाइम मिलना ही नहीं, रिवार्ड्स पॉइन्ट्स के जरिए पैसे कमाना और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलने वाली डील का फायदा उठाया जा सकता है.

हालांकि क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल न कर पाने की वजह से लोग कई बार लोग कर्ज के जाल में फंस जाते हैं. क्रेडिट कार्ड के कुछ लुभावने लगने वाले फीचर आपको कर्ज के जाल में फंसा सकते हैं. आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिसे करने से आप कर्ज की जाल में फंस सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के जरिए ATM से पैसा निकालना
लोग आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग करते हैं. हालांकि, आप जरूरत पड़ने पर इससे कैश अमाउंट भी निकाल सकते हैं लेकिन इस पर बैंक की ओर से चार्ज वसूल किया जाता है. जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो ज्यादातर बैंक और एजेंट आपको इस चार्ज के बारे में कभी नहीं बताते हैं. इस सुविधा के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि निकाली गई रकम पर ब्याज की मोटी रकम चुकानी पड़ती है. क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए सामान्य खर्च का बिल चुकाने के लिए तो 45-50 दिन तक का समय मिलता है लेकिन ऐसा एटीएम से पैसा निकालने के लिए नहीं होता यानी निकासी के दिन के साथ ही ब्याज लगना शुरू हो जाता है.

बैलेंस ट्रासंफर
बैलेंस ट्रांसफर का मतलब हुआ कि आप एक क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए दूसरे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आपके मौजूदा क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा कर्ज हो गया है और तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, जिस बैंक के कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर का पैसा लेते हैं, वो बैंक इस सुविधा के बदले आपसे जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस वसूलता है.