Home देश IIM से है MBA करने का सपना, तो बिना CAT पास किए...

IIM से है MBA करने का सपना, तो बिना CAT पास किए होगा एडमिशन, मिलता है लाखों का पैकेज

आईआईएम से एमबीए करने सपने और हकीकत के बीच CAT नाम की प्रवेश परीक्षा खड़ी मिलती है. जिसे भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. CAT 2023 परीक्षा के लिए ही तीन लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे. लेकिन इसमें से सिर्फ 14 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था. जबकि टॉप आईआईएम का फाइनल कटऑफ 99+ पर्सेंटाइल रहता है.

अगर आप भी आईआईएम से एमबीए करना चाहते हैं, तो यह सपना बिना CAT परीक्षा पास किए किए भी पूरा हो सकता है. आईआईएम कॉलेज मैनेजमेंट में कई डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं, जिनमें एडमिशन बिना कैट परीक्षा के होता है. इनमें से कई कोर्स तो हाईब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) मोड में चलते हैं.

GMAT स्कोर से 140 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन

कैट परीक्षा में शामिल नहीं होने का इरादा है या इसमें फेल हो गए हैं, तो ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) में शामिल हुआ जा सकता है. GMAT स्कोर को भारत के करीब 140 बिजनेस स्कूलों में 200 से अधिक कोर्स में एडमिशन होता है. यहां कुछ टॉप आईआईएम द्वारा पेश किए जाने वाले कोर्स की जानकारी दी जा रही है, जिनमें प्रवेश के लिए CAT स्कोर की जरूरत नहीं है.

IIM अहमदाबाद- PGPX
IIM बेंगलुरु- EPGP
IIM कोलकाता- MBAEx
IIM इंदौर- EPGP
IIM कोझीकोड- EPGP
IIM लखनऊ- IPMX

IIM अहमदाबाद- का PGPX प्रोग्राम 

आईआईएम अहमदाबाद का MBA-PGPX एक साल का मैनेजमेंट कोर्स है. जिसका पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव्स है. इस कोर्स की कुल फीस करीब 31.50 लाख रुपये है. इसमें एडमिशन GMAT / GRE स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर होता है. इसके लिए बैचलर डिग्री और चार साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए

IIM बैंगलोर का EPGP प्रोग्राम

आईआईएम बैंगलोर भी एक साल का एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EPGP) कोर्स कराता है. यह प्रोग्राम उन प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है जिनको पांच से 12 साल का वर्क एक्सपीरियंस है. इस प्रोग्राम की कुल फीस 31,05,000/- लाख रुपये है.

इस कोर्स में एडमिशन के लिए बैचलर डिग्री 50% मार्क्स (SC/ST और PwD 45%) से पास होना चाहिए. इसके लिए आईआईएम बैंगलोर अलग से प्रवेश परीक्षा कराता है. GMAT/GRE स्कोर स्वीकार नहीं

IIM कलकत्ता- MBAEx प्रोग्राम

आईआईएम कलकत्ता का एमबीए-एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम भी एक साल का है. इसमें एडमिशन प्रोफेशनल एक्सपीरियंस, एकेडमिक रिकॉर्ड, GMAT स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है. इस कोर्स के लिए पांच साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. इस कोर्स की फीस 31 लाख रुपये है.

IIM इंदौर- EPGP प्रोग्राम

आईआईएम इंदौर एक साल का एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EPGP) कोर्स कराता है. इसमें एडमिशन CAT / GRE / GMAT स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है. इस प्रोग्राम की फीस 22,11,800 रुपये है.

IIM लखनऊ- IPMX प्रोग्राम

आईआईएम लखनऊ एक साल का इंटरनेशनल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव (IPMX) कोर्स ऑफर करता है. इसमें एडमिशन GMAT/GRE स्कोर के आधार पर होता है. इसके लिए बैचलर डिग्री में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए. साथ ही पांच साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. इस प्रोग्राम की फीस 26 लाख रुपये है

हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज

आईआईएम अहमदाबाद के PGPX प्रोग्राम में हाईएस्ट प्लेसमेंट साल 2023 में 1.08 करोड़ सालाना के सैलरी पैकेज पर हुआ था. जबकि आईआईएम बैंगलोर का एवरेज पैकेज करीब 35 लाख का था.