फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की फिनटेक प्लेटफॉर्म नवी (Navi) ने यूपीआई पेमेंट्स (UPI Payments) के लिए रिवॉर्ड और कैशबैक ऑफर करना शुरू किया है. ग्राहकों को हर यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कॉइन मिलेंगे, जहां 10 कॉइन की वैल्यू 1 रुपये होगी. अगर रेफर किया गया व्यक्ति नवी को डाउनलोड करके डिजिटल गोल्ड खरीदने या म्यूचुअल फंड अकाउंट शुरू करने के लिए इस्तेमाल करता है, तो रेफरल के लिए रिवॉर्ड मिलेंगे.
हाल ही में मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में बंसल ने कहा था कि नवी अब यूपीआई के लिए मार्केटिंग शुरू करने की तैयारी में है और इस सेक्टर के मौजूदा कंपनियों से मुकाबले के लिए वह नए तरीके से मार्केट में उतरेगा. उन्होंने कहा था, ”हमारा मानना है कि यहां कुछ नया करने की जरूरत है. हम समय आने पर इसका ऐलान करेंगे. हमारा मानना है कि हम यूपीआई में कुछ नया लाने की कोशिश करेंगे. हम इस सिलसिले में काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि यह सफल होगा.’
6-7 फीसदी मार्केट शेयर तक पहुंचने का लक्ष्य
बैंकिंग सूत्र बताते हैं कि नवी ने इस साल यूपीआई प्रमोशन के लिए अपने 200 करोड़ रुपये का बजट रखा है. डिजिटल पेमेंट का कामकाज देखने वाले एक सीनियर बैंकर ने बताया, ‘ ऐप ने यूपीआई के लिए जो रकम आवंटित की है, उसे अच्छा बजट कहा जा सकता है. हालांकि, हम एक महीने में 1 अरब ट्रांजैक्शन की बात कर रहे हैं, ताकि 6-7 फीसदी मार्केट शेयर तक पहुंचा जा सके. यह लंबी यात्रा है.’
मार्च में मार्च में 94 करोड़ के 30 लाख यूपीआई ट्रांजैक्शंस
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट के मुताबिक, नवी ने मार्च में यूपीआई प्लेटफॉर्म पर 94 करोड़ के 30 लाख ट्रांजैक्शंस किए. इस दौरान मार्केट लीडर फोनपे (PhonePe) ने 10 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू का 6.5 अरब से भी ज्यादा का ट्रांजैक्शन किया.