Home छत्तीसगढ़ चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 22 लाख से भी...

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 22 लाख से भी ज्यादा के सोने चांदी के जेवर किए जब्त

महासमुंद की सिघोडा पुलिस ने सोने-चांदी के सिल्ली व आभूषण का परिवहन कर रहे एक कार से 22 लाख 31 हजार 280 रुपये का 23.790 किलो चांदी का सिल्ली व 81 ग्राम सोने का आभूषण जब्त किया है। दरअसल सिघोडा पुलिस रेहटीखोल चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा से आ रही ईकोस्पोर्ट कार क्रमांक CG 04 MS 6711 को रोका। कार में दो व्यक्ति सवार थे ,जो सोनपुर उड़ीसा से रायपुर जा रहे थे।

पुलिस ने जब इनके वाहन के चेकिंग कि तो कार से 23.790 किलो चांदी की सिल्ली व 81 ग्राम सोने के आभूषण मिला। जिसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से सोने- चांदी के वैध दस्तावेज मांगे तो दोनो के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे । पुलिस ने सोने- चांदी को धारा 102 जा फौ के तहत जब्त कर आगे की जांच के लिए डीआरआई को सौंप दिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले एक माह में सोने – चांदी के परिवहन मामले में ये तीसरी कार्रवाई की है।