Home देश गूगल का ये टूल बदल देगा पेमेंट का पूरा गेम, भारत के...

गूगल का ये टूल बदल देगा पेमेंट का पूरा गेम, भारत के कुछ लोगों को मिला नया फीचर, सालों से था इंतजार

भारत के कुछ यूज़र्स के लिए प्ले स्टोर पर गूगल वॉलेट (Google Wallet) ऐप दिखना शुरू हो गया है. हालांकि, कंपनी ने अभी भारत में गूगल वॉलेट की लॉन्‍च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. अभी भी अधिकतर यूजर्स के लिए प्‍ले स्‍टोर पर यह ऐप अनुपलब्‍ध है. अमेरिका में इस सर्विस को शुरू हुए दो साल से भी ज्यादा समय हो चुका है. कुछ यूजर्स को गूगल वॉलेट की मिली सुविधा से अंदाजा लगाया जा रहा है कि गूगल भारत में अपने वॉलेट का परीक्षण कर रही है और जल्‍द ही यह भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्‍च हो जाएगा. गूगल वॉलेट यूज़र्स को अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, फ्लाइट बोर्डिंग पास, मूवी टिकट समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर करने और भुगतान करने में मदद करता है.

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल वॉलेट कुछ भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध होना शुरू हो चुका है. भारत के बहुत सारे यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जानकारी दी है कि वो प्ले स्टोर से सीधा गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हैं. टेक क्रंच का यह भी कहना है कि गूगल ने प्‍ले स्‍टोर पर सीमित समय के लिए ही गूगल वॉलेट को उपलब्‍ध कराया था. इससे पहले, हाल ही में कई रिपोर्टों में भारत में इस नए डिजिटल भुगतान विकल्प के लॉन्च होने का दावा किया गया था. Google भारत में Google Pay और Google वॉलेट दोनों ऐप जारी रखेगा, ऐसा माना जा रहा है.

क्या है गूगल वॉलेट?
Google Wallet एक तरीके का डिजिटल बटुआ है जिसे एक मोबाइल ऐप के जरिए ऑपरेट किया जाएगा. Google Wallet में आप अपने बैंक के सभी कार्ड्स, ट्रेन टिकट,मूवी टिकट,फ्लाइट टिकट समेत कई सारे पेमेंट ऑप्शन को एड कर सकेंगे.