यूजीसी नेट परीक्षा अब 16 जून को नहीं होगी. यूजीसी ने यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा की तरीख बदल दी है. यह जानकारी यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया है कि नेट-जेआरएफ परीक्षा अब 16 जून की बजाए 18 जून को आयोजित की जाएगी.
प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के बाद यूजीसी नेट को 16 जून की बजाए रविवार 18 जून को कराने का निर्णय लिया है. यूजीसी नेट परीक्षा एक ही दिन पूरे देश में ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी. एनटीए जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा.
UPSC Prelims 2024 की वजह से बदली तारीख
यूजीसी नेट 2024 के जून सेशन परीक्षा की तारीख यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 की वजह से बदली है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन भी 16 जून को ही किया जाना है. जिसकी वजह से अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की थी. बता दें कि पहले यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाने वाली थी. लेकिन लोक सभा चुनाव के चलते इसको रीशेड्यूल करके 16 जून कर दिया गया था.
10 मई तक होंगे यूजीसी के लिए रजिस्ट्रेशन
यूजीसी नेट 2024 के जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 10 मई तक किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर करना है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 मई तक है.