मई महीने के पहले दिन यानी 1 मई को शेयर बाजार बंद रहने वाला है. दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1 मई को महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के मौके पर छुट्टी की वजह से बंद रहने वाला है. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य का गठन 1 मई, 1960 को हुआ था.
शेयर बाजार में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है लेकिन कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी शेयर बाजार में कामकाज बंद रहता है. मई महीने में शेयर बाजार, शनिवार और रविवार के अलावा और 2 दिन (1 मई और 20 मई) बंद रहने वाले हैं.
20 मई को मुंबई में वोटिंग के लिए छुट्टी
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत मुंबई में सभी 6 लोकसभा सीटों पर 20 मई को मत डाले जाएंगे. बीएसई और एनएसई दोनों का हेड ऑफिस मुंबई में है, इस वजह से 20 मई को वोटिंग के लिए छुट्टी घोषित की गई है.
मई में किस-किस दिन बंद रहेंगे BSE और NSE?
1 मई: महाराष्ट्र दिवस
4 मई: शनिवार
5 मई: रविवार
11 मई: शनिवार
12 मई: रविवार
18 मई: शनिवार
19 मई: रविवार
20 मई: मुंबई में वोटिंग
25 मई: शनिवार
26 मई: रविवार
30 अप्रैल को लुढ़का था मार्केट
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार यानी 30 अप्रैल को गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 188.50 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 74,482.78 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.55 अंक या 0.17 फीसदी टूटकर 22,604.85 के स्तर पर बंद हुआ था.