Home देश निवेशकों! इस शेयर पर जल्‍दी फोकस करो, 6 महीने पहले जिसने लगाया...

निवेशकों! इस शेयर पर जल्‍दी फोकस करो, 6 महीने पहले जिसने लगाया पैसा, वो बांट रहा मिठाई

अगर आप भी किसी दनादन रिटर्न दे रहे शेयर की तलाश में हैं तो आपको एसजी मार्ट स्‍टॉक (SG Mart Share) में पैसा लगाकर आप अपनी खोज को विराम दे सकते हैं. पिछले सात साल से यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stock) निवेशकों को धुंआधार मुनाफा दे रहा है. आज से सात साल पहले जिस निवेशक ने 35 हजार रुपये लगाए थे, वो आज करोड़पति है. 28 रुपये से 8 हजार रुपये तक पहुंचने में इस शेयर ने बस सात साल ही लगाए है. पिछले छह महीनों में ही एसजी मार्ट का शेयर करीब 805 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

सिविल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कारोबार करने वाली एसजी मार्ट लिमिटेड का शेयर पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार 3 नवंबर को 8436.05 रुपये (SG Mart Share Price) के स्‍तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को इंट्राडे में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने अपना नया 52-वीक हाई 8,780.35 रुपये बनाया. एसजी मार्ट का स्‍टॉक अक्‍टूबर, 2016 में बीएसई पर सूचीबद्ध हुआ था.

सात साल में 29,293.90% तेजी
एसजी मार्ट के शेयर का भाव आज से सात पहले यानी अक्‍टूबर 2016 में 28.70 रुपये में मिल रहा है. अब इस शेयर की कीमत बढ़कर 8436.05 रुपये हो चुकी है. इस तरह सात साल में इस शेयर में 29,293.90% की तेजी आई है. पिछले एक महीने में एसजी मार्ट का शेयर 35 फीसदी उछला है. पिछले छह महीने में इस मल्‍टीबैगर शेयर ने 804 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. साल 2023 में एसजी मार्ट शेयर 1955 फीसदी रिटर्न दे चुका है. एक साल में यह शेयर 1433 फीसदी चढ़ चुका है. पांच साल में इस मल्‍टीबैगर ने 7,877 फीसदी का मोटा रिटर्न निवेशकों को दिया है.

35 हजार रुपये लगाने वाला बना करोड़पति
अगर किसी निवेशक ने 6 अक्‍टूबर 2016 को इस शेयर में 35 हजार रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बनाए रखा था तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू 10,287,804 रुपये हो चुकी है. इस तरह वह अब करोड़पति बन चुका है. इसी तरह इस शेयर में छह महीने पहले 1 लाख रुपये निवेश किए थे और अब निवेशित है तो आज उसे 904,616 रुपये मिल रहे हैं. यानी छह महीने में ही उसके पैसे नौ गुना बढ़ चुके हैं.