Home देश मारुती सुजुकी दिग्गज भारतीय कंपनियों के ग्रुप में हुई शामिल, पार किया...

मारुती सुजुकी दिग्गज भारतीय कंपनियों के ग्रुप में हुई शामिल, पार किया 4 लाख करोड़ का आंकड़ा

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी ने एक और इतिहास रच दिया है. मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) ने 27 मार्च को 4 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का माइलस्टोन छू लिया है. ऐसा करने वाली वह देश की 19वीं लिस्टेड कंपनी बन गई है. साल 2024 में मारुती सुजुकी के शेयर 23 फीसदी ऊपर जा चुके हैं. अब मारुती सुजुकी रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई जैसी दिग्गज कंपनियों के ग्रुप में शामिल हो गई है.

52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ
हाल ही में मारुती सुजुकी की मार्केट वैल्यू अपनी पैरेंट कंपनी जापान की सुजुकी मोटर कॉर्प से दोगुनी हो गई थी. बुधवार को कारोबार के दौरान दोपहर 12.30 बजे बीएसई पर कंपनी के स्टॉक ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 12,724,95 रुपये का आंकड़ा छू लिया था. यह एक दिन पहले के आंकड़े से 4 फीसदी ऊपर चला गया था. शाम को इसकी क्लोजिंग 2.40 फीसदी ऊपर जाकर 12,550 रुपये पर हुई. इसके साथ ही कंपनी ने 4 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू हासिल कर ली थी. इससे पहले रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, एलआईसी, एचयूएल, आईटीसी, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, अडानी एनर्जी, अडानी ग्रीन, एचसीएल टेक, अडानी इंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक और अडानी टोटल गैस ने यह माइलस्टोन हासिल किया है.

येन में गिरावट से मारुती को मिल रहा फायदा
बुधवार को जापान की मुद्रा येन अपने 34 साल के न्यूनतम स्तर तक गिर गई. इस तिमाही में डॉलर के मुकाबले येन 7 फीसदी तक नीचे जा चुकी है. येन के नीचे जाने से मारुती सुजुकी को फायदा हुआ है. उन्हें जापान से सामान एवं सेवाएं मंगाने के लिए कम भुगतान करना पड़ रहा है. इसके साथ ही भारत के मारुती सुजुकी की सेल लगातार बढ़ रही है. इससे न सिर्फ उसका रेवेन्यू बल्कि प्रॉफिट भी बढ़ा है. अच्छे तिमाही नतीजों के चलते मारुती का स्टॉक लगातार अच्छा प्रदर्शन का रहा है.

आने वाली हैं कई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड गाड़ियां
विशेषज्ञों के अनुसार, नई ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और फ्रॉन्क्स ने कंपनी की सेल बढ़ाने में अहम रोल निभाया है. छोटी कारों के सेगमेंट में कंपनी पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. अब वह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी बेहतर कर रही है. इसके अलावा वह फिलहाल माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल गाड़ियां दे रही है. अगले 3 साल में कंपनी कई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड गाड़ियां उतारने वाली है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी का स्टॉक आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेगा.