Home देश बैंकिंग – IT स्टॉक्स में बिकवाली के चलते गिरकर शेयर बाजार हुआ...

बैंकिंग – IT स्टॉक्स में बिकवाली के चलते गिरकर शेयर बाजार हुआ बंद, मिडकैप – स्मॉलकैप शेयरों में रही रौनक

हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ है. बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. हालांकि आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 362 अंकों की गिरावट के साथ 72,470 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 92 अंकों की गिरावट के साथ 22005 अंकों पर बंद हुआ है.

सेक्टर का हाल
आज के कारोबार में मेटल्स, रियल एस्टेट, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि बैंकिंग, आईटी, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा स्टॉक्स में गिरावट रही. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 तेजी के साथ और 20 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ और 30 गिरकर बंद हुए.

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 72,470.30 72,705.29 72,363.03 -0.50%
BSE SmallCap 42,726.22 42,909.79 42,495.13 -0.11%
India VIX 12.82 13.10 12.09 4.91%
NIFTY Midcap 100 47,807.65 47,842.20 47,193.65 1.05%
NIFTY Smallcap 100 15,118.35 15,170.25 14,940.75 0.41%
NIfty smallcap 50 6,981.60 7,003.45 6,917.40 0.14%
Nifty 100 22,601.35 22,650.40 22,493.70 -0.14%
Nifty 200 12,173.65 12,195.50 12,100.50 0.04%
Nifty 50 22,004.70 22,073.20 21,947.55 -0.42%
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में भले ही गिरावट रही हो लेकिन निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट वैल्यू 382.52 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 382.13 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में शेयर बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 39000 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. बीएसई के डेटा के मुताबिक आज कुल 4090 स्टॉक्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1422 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 2538 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस 2.18 फीसदी, लार्सन 1.38 फीसदी, एनटीपीसी 1.32 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.81 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.66 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि पावर ग्रिड 2.07 फीसदी, भारती एयरटेल 1.99 फीसदी, विप्रो 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.